उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने टनकपुर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब 4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी शामिल
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी शामिल है, जो नेपाल से नशे की तस्करी करता था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषित ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत, STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। STF की कुमाऊं यूनिट को उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में ड्रग्स नेटवर्क पर सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए गए थे।
दो तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार
इस अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला, तथा STF प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में एंटी नार्कोटिक्स टीम ने टनकपुर क्षेत्र में आर्य मंदिर के सामने छापेमारी की। इस दौरान दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
जय बहादुर धामी, पुत्र अंग बहादुर धामी, निवासी ग्राम सलकाटय, थाना झापा, जिला बजांग, नेपाल (उम्र: 29 वर्ष)
कबीर गर्ब्याल, पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल, निवासी गरबियांग, थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़ (उम्र: 52 वर्ष)
बरामदगी
4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस
अनुमानित कीमत: ₹24 लाख
ऊंचे दामों पर बेचता है चरस
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नेपाल से चरस लाकर उसे चंपावत और नेपाल सीमा से सटे इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। STF ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।