निलंबित

पौड़ी गढ़वाल इस से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया गया है। पौड़ी में तैनात तदर्थ कनिष्ठ अभियंता सुदर्शन रावत और आलोक रावत को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है।

जिला पंचायत पौड़ी के दो इंजीनियरों पर गिरी गाज

जिला पंचायत पौड़ी के दो इंजीनियरों को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुदर्शन रावत और आलोक रावत साल 2018 में उपनल के माध्यम से जिला पंचायत पौड़ी में कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्त हुए थे। इसके तीन साल बाद साल 2021 में पांच अप्रैल को को शासनादेश के तहत उन्हें तदर्थ आधार पर कनिष्ठ अभियंता नियुक्त किया गया था।

दो इंजीनिर बर्खास्त