अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर के कोटुली गांव में एक गदेरे में एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
जागेश्वर के कोटुली गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी
विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को जाने वाली सड़क से केवल 100 मीटर की दूरी से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि शव करीब 10 से 15 दिन से भी ज्यादा पुराना है। जिसकी उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।
शव की नहीं हो पाई शिनाख्त
शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कोटुली गांव के ग्रामीण अपने जानवरों को चराने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान उन्होंने गदेरे के पास एक शव देखा। जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी।
हत्या या आत्महत्या पुलिस जाचं में जुटी
पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जागेश्वर पुलिस चौकी प्रभारी भगवान गिरि ने बताया कि शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या। उन्होंने कहा कि हर एंगल से जांच की जाएगी।