देहरादून जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया है। पहले रास्ते की तुलना में नया रास्ता छोटा है। बता दें कि अतिवृष्टि के कारण

 24 घंटे के भीतर आपदाग्रस्त गांव में वैकल्पिक रास्ता तैयार

डीएम सविन बंसल ने निरीक्षण के दौरान दिए थे सुगम और छोटा रास्ता तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 24 घंटे भीतर दूसरा वैकल्पिक रास्ता तैयार कराया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस देने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।

24×7 तैनात रहेगी मैनपावर मशीनरी

वर्षाकाल में पूरे 3 महीनें तक रास्ता दुरस्त करने के लिए जिलाधिकारी ने 24×7  मैनपावर मशीनरी तैनात करवाई है। प्रशासन ने सभी परिवारों के किराए के लिए 3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही दिए। 4-4 हज़ार प्रति परिवार प्रतिमाह सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए दिए गए। गांव में 15 दिन में हैलीपेड तैयार किया जाएगा।