गुलदार का हमला

श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग एक बार फिर से गुलदार का आतंक देखने को मिला है। गुरूवार शाम फिर से गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बुधवार को भी गुलदार ने इलाके में एक युवक को हमला कर जख्मी कर दिया था।

श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर गुलदार ने फिर किया हमला

श्रीूनगर पौड़ी मौटर मार्ग पर जहां बुधवार को गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तो वहीं घटना के ठीक एक दिन बार आज शाम फिर गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जयदेव रावत (उम्र-38 वर्ष), निवासी आँचल डेरी रोज की तरह वॉक पर निकले थे। लेकिन जैसे ही वो गंगा दर्शन मोड़ के पास अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लगाए आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। इसी स्थान पर कल भी गुलदार हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके वन विभाग और प्रशासन की लापरवाही से इलाके में कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार गुलदार के हमला करने के बाद भी ना तो यहां पर पिंजरे लगाए गए और ना ही रात्रि गश्त होती है। इतना ही नहीं वन विभाग द्वारा यहां पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए है। लोगों ने वन विभाग से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।