शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़

यूथ कांग्रेस का एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम कार्यक्रम जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में शुरू हो गया। जिसके तहत युकां कार्यकर्ता जिले में एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम मुहिम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण किसानों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ऋषेंद महर ने कहा कि हर गांव से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र कर देश की राजधानी जाएगी, जहां एकत्र मिट्टी से देश का नक्शा बनाया जाएगा।यह कार्यक्रम उन किसानों के सम्मान में है जो आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर अन्नदाताओं की उपेक्षा के आरोप लगाए। विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट व जिला महासचिव प्रकाश देवली,जिला उपाध्यक्ष पारस सिंह द्वारा किसानों व ग्रामीणों को बताया गया कि आज किस तरीके से देश के अन्नदाता का अपमान देश की राजधानी में किया जा रहा है पिछले दो माह से अधिक समय से देश के किसान राजधानी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पर भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। बड़े दुख की बात है कि उस आंदोलन में ठंड व स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से दर्जनों किसान अपनी जान गवां चुके हैं। उन्होंने कहा यूथ कांग्रेस किसानों के समर्थन में गांवों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र कर
राजधानी में देश का नक्शा बनाएगी और किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
यूथ कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर भाजपा सरकार द्वारा जारी कृषि कानून को निरस्त नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर सागर जोशी,धनन्जय ,जोशी दीपक जोशी,कमल किशोर जोशी,शमशेर बिष्ट,गोकुल मेहता करन सिह,आनन्द धामी, नीरज जोशी,शिवम पंत अमित जोशी आदि उपस्थित थे