accident vikasnagar
टिहरी में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय महाविद्यालय लंबगांव के पास बस के पिछले टायर की चपेट में एक बाईक आ गई। इस हादसे में बाईक सवार बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस के टायर की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत

लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर हुए हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय महाविद्यालय के समीप ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस से पास लेते हुए बाईक बस के पिछले टायर के चपेट में आ गई और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बड़े भाई की मौके पर ही मौत छोटे की हालत गंभीर

बस की चपेट में आने से कर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक दूसरा गंभीर घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव में भर्ती किया गया है।अपराह्न 1:30 के लगभग ये घटना हुई है बस लंबगांव से सेम मुखेम जारी थी। बाइक सवार श्रीवाणी गांव निवासी रघुवीर सिंह पवार (66) और उनका छोटा भाई सुरेंद्र सिंह पवार अस्पताल से उपचार कर अपने घर को लौट रहे थे।