हत्या

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जाखन के कृष्णानगर में सरकारी स्टेशनरी सप्लायर 54 वर्षीय अजय भटेजा उर्फ राजू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कारोबारी का शव उन्हीं के घर में पड़ा हुआ मिला। हत्या की आशंका जता रही है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

देहरादून में कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत

देहरादून में 54 वर्षीय अजय भटेजा उर्फ राजू की संदिग्ध हालात में मौत की खबर सामने आ रही है। मिलीजानकारी के मुताबिक वो कमरे में औंधे मुंह पड़े थे और नाक से खून निकला हुआ था। पंखे में एक चुनरी बंधी थी लेकिन गले पर कोई निशान नहीं मिला।

घर के सीसीटीवी और डीवीआर भी गायब थे। इन सब को देखते हुए अजय भटेजा की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या का शक कई लोगों पर है, जिनमें से भटेजा के सौतेले भाई से पूछताछ भी की जा रही है।