उत्तराखंड में इन दिनों एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मंगलवार में प्रदेश के पर्वतीय इलाकों सहित राजधानी देहरादून में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश होगी।
आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले तीन दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल
प्रदेश में मई के महीने में हुई बारिश ने बीते तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई के महीने इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो 24 मई तक प्रदेश के मौसम में ऐसा ही बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में बारिश तो कुछ में तेज हवाएं चलेंगी।
कई इलाकों में बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने बुधवार सुबह करवट ली और बारश हुई। नैनीताल जिले के रामनगर और कालाढुंगी में बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी भर गया।