दिल्ली के उत्तम नगर में देर रात एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया, बता दें कि बीएम गुप्ता अस्पताल के नर्स हॉस्टल में आग लग गई। यह घटना रात करीब 8 बजे हुई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें दूसरी मंजिल के नर्स हॉस्टल और तीसरी मंजिल के मेडिकल रिकॉर्ड्स सेक्शन से उठ रही थीं। दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 फायर टेंडर मौके पर भेजे, फायर फाइटर्स ने करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद रात 9:25 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।