शंखनांदINDIA/किशन पाठक/ गंगोलीहाट पिथोरागढ/
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पाताल भुवनेश्वर को पर्यटन की दृष्ठि से विकसित किया जायेगा।जिससे यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। यह बात पाताल भुवनेश्वर में बैठक में यह निर्णय लिया गया।पाताल भुवनेश्वर को पर्यटन की दृष्ठि से कैसे विकसित किया जाय और भविष्य में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तहसील प्रशासन,पर्यटन, पुरातत्व विभाग,मंदिर कमेटी और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक भुवनेश्वर में आयोजित हुई । बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र रावल ने पर्यटन की दृष्ठि से आ रही परेशानी को दूर करने और कैसे पर्यटन को बढ़ावा दिया जाय और इस पर सुझाव दिने के साथ मंदिर को जाने वाले मार्ग को ठीक करने और वृद्ध भुवनेश्वर से होकर ही गुफा तक मार्ग को जोडने और क्षतिग्रस्त हो रहे मंदिर परिसर को ठीक करने और शौचालय की व्यवस्था नही होने से आ रही परेशानी,कूडा निस्तारण की बात को प्रमुखता के साथ रखा। जिस पर पर्यटन विभाग के द्वारा मंदिर और गुफा के बारे में प्रचार प्रसार करने के साथ ही मंदिर के बारे में जानकारी के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात कही और जगह जगह पर बोर्ड बनाकर मंदिर की जानकारी पर्यटकोे को देने और पर्यटन विभाग से यहां पर पर्यटकों को सुविधा देने की बात कही।एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों और मंदिर कमेटी के लोगों से आपसी सहयोग से कूडा निस्तारण, मंदिर परिसर की सफाई करने के साथ पर्यटकों को सुविधा के लिए कार्य किये जाने भरोसा दिलाया और कहा कि स्थानीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जायेगा। जिसके द्वारा यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ सुविधा देने का कार्य किया जायेगा।बंद पडे सुलभ शौचालय को खोलने के लिए कार्रवाई शुरू की जायेगी। ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने यहां पर होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर यहां के लोगों को पर्यटन व्यवस्याय को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोडने की बात रखते हुए सभी लोगों से आपसी सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने को कहा और सरकार की ओर यहां पर सौन्दर्यकरण अन्य कार्यो के प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वृद्ध भुवनेश्वर,गुफा परिसर,मंदिर का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी,प्रभारी पुरातत्व विभाग के सीएस चैहान, बीडीओ आरसी नौटियाल,राजस्व निरीक्षक पूरन गिरी गोस्वामी,राजस्व उप निरीक्षक मोहित बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला,दीवाकर रावल,ग्राम प्रधान राधा रावल,मंदिर कमेटी अध्यक्ष नीलम भंडारी,सचिव जगत रावल,सामाजिक कार्यकता वीरेन्द्र रावल,दान सिंह,अरवीन्द्र कुमार सहित आदि मौजूद थे।
शैव सर्किट से जोडा जा रहा है पाताल भुवनेश्वर
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पर्यटन सर्किट बनाये जा रहे है जिसमें प्रसिद्ध धार्मिक स्थल,पर्यटक स्थल,मंदिरों को अलग सर्किट में जोड़ा जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर को शैव सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस सर्किट से जोडने के बाद यहां पर पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिलेगा। यह बात जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताई।