- सीएम ने केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की, बैठक में चार धाम यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सभी उच्च अधिकारी और जिलाधिकारी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े।
- नैनीताल में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य कोषाधिकारी और लेखाधिकारी 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिकायत के बाद विजिलेंस ने की ये कार्रवाई।
- प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता का कराया जाएगा अध्ययन, मॉनसून से पहले विद्यालयों का होगा निरीक्षण, सीएम धामी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।
- खेल मंत्री ने टोंस ब्रिज स्कूल में टेबल टेनिस टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि युवाओं को खेल जीवन के संघर्षों और चुनौतियों से जूझना सिखाता है।
- केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है, सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने इसकी जानकारी दी है।
- भारत-पाक तनाव के बीच अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन, पुलिस विभाग में सभी की छुट्टियां की गई निरस्त, इसके साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।
- सुचारू रूप से चल रही है चारधाम यात्रा, पुलिस ने यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों से की अपील, श्रद्धालु किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। बाइट
- जून से पूरे राज्य में राशन वितरण की लागू होगी बायोमीट्रिक व्यवस्था, 30 सितंबर तय की गई है डेडलाइन।
- शातिर आरोपी आया पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में, ATM कार्ड बदलकर बुजुर्ग से की थी 1 लाख 90 हजार की ठगी।
- भारत पाकिस्तान तनाव के बीच साइबर हमले की आशंका, उत्तराखंड में साइबर कमांडो हुए सक्रिय, STF ने जारी की एडवाइजरी