केदारनाथ डोली

भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय भगवान भकुंड भैरवनाथ की पूजा के साथ ही मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सुबह भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है।

Kedarnath के लिए रवाना हुई बाबा केदार की पंचमुखी डोली

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से धाम रवाना होने के पावन अवसर पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। रावल भीमाशंकर लिंगम ने केदारनाथ के प्रधान पुजारी बागेश लिंग को पगड़ी पहनाकर ग्रीष्मकाल के छह माह केदारनाथ धाम मे पूजा करने का संकल्प दिया। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से धाम रवाना होने पर शिव भक्तो ने पुष्प वर्षा कर डोली को विदा किया।

रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी डोली

बता दें कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। जिसके बाद मंगलवार को विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। एक मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। दो मई को शुभलगनानुसार भगवान केदारनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे।