mausam weather update

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। आज तो उत्तराखंड में मौसम शांत बना रहेगा लेकिन कल से मौसम फिर करवट बदलेगा और कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगले चार दिन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी  रहेगा।

उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार से उत्तराखंड में मौसम बदलेगा। 24 अप्रैल को प्रदेश के तीन जिलों में बारिश से होगी। अगले दिन ये बारिश पांच जिलों तक मौसम को बदलेगी। जबकि 26 अप्रैल को राज्य के आठ जिलों में बारिश का अनुमान है। बता करें 27 अप्रैल को प्रदेश के मौसम की तो इस दिन तीन जिलों में बारिश के आसार हैं।

अगले चार दिन इन जिलों में होगी बारिश

गुरूवार को प्रदेश के तीन जिलों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिले में बारिश होगी। 25 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश होने की संभावना है। जबकि 26 अप्रैल को प्रदेश के आठ जिलों नौनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश होने की संभावना है। 27 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं।