उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से है। आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
आज जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुबह 11 बजे घोषित करेगा। बता दें कि छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट से ही वो अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस बार पहली बार ऐसा होगा जब बच्चे अपने स्कूल में ही रिजल्ट देख सकेंगे।
www.ubse.uk.gov.in पर चेक करें रिजल्ट
बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 1,13,688 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जबकि 1,09,699 ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च तक चली थी जिसके बाद चार अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।