शंखनाद INDIA/कण्डीसौड़ः

मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर खण्ड विकास अधिकारी डी पी थपलियाल ने किया। स्वास्थ्य मेले में सीएचसी छाम के चिकित्साधिकारी डॉ० मयंक ने छब्बीस छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।जिनमें छः छात्राओं में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई। इस तरह की छात्राओं को आवश्यक दवाइयों के साथ डाक्टर द्वारा उचित खान-पान की सलाह दी गई।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना से संबन्धित जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर बीडीओ० डी पी थपलियाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण गुप्ता जैन, बाल विकास सुपरवाइजर कमला रावत, बीना भारती, आदि उपस्थित थे।
फोटोः ग्राम कण्डी में बाल विकास विभाग द्वारा बालिका स्वास्थ्य मेले में परिक्षण करते डाक्टर।