उत्तराखंड में आज से एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बिजली चमकने का भी अनुमान जारी किया गया है।
आज उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के आज कुमाऊं मंडल के दो जिलों और गढ़वाल मंडल के तीन जिलों में बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना है। जबकि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज बारिश हो सकती है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने बादल गरजने और बिजले चमकने की भी संभावना जताई गई है। जिसके चलते लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की गई है। बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से जहां मैदानी इलाकों में एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बारिश के चलते काफी नुकसान भी हुआ।