mausam weather update

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। जहां एक ओर पहाड़ों पर हो रही बारिश से ठंड महसूस हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी सता रही है।

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम ?

उत्तराखंड में आज मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के मुताबिक 14 अप्रैल को दोपहर या शाम तक आसमान ज्यादातर साफ रहेगा। लेकिन कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। जबकि 15 अप्रैल को मौसम करवट लेगा।

कल होगी झमाझम बारिश

प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर में बारिश हो सकती है।