देशभर में UPI डाउन हो गया है। यूपीआई का सर्वर डाउन होने के कारण कई लोगों के पैसे भी फंस गए हैं।जिस कारण लोग परेशान हैं। जहां एक ओर यूजर्स यूपीआई से पेमेंट न कर पाने की शिकायत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दुकानदार भी ग्राहकों से पेमेंट न आने की शिकायत कर रहे हैं।
देशभर में UPI हुआ डाउन
देशभर में UPI की सेवाएं ठप हो गई हैं। लोग Paytm, PhonePe और Google Pay से पैसे नहीं भेज पा रहे हैं। पेमेंट ना करने की यूजर्स शिकायत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जिसके बाद NPCI का इसको लेकर बयान सामने आया है। बयान में कहा गया है कि तकनीकी समस्याओं के कारण UPI लेनदेन आंशिक रूप से असफल हो रहे हैं।
जानें और क्या हैं ऑप्शन
यूपीआई के डाउन होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको भी यही दिक्कत हो रही है तो आप कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। अगर कार्ड ले जाना भूल गए हैं तो आप अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप का पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।