हनुमान जन्मोत्सव

आज देशभर में हनुमान जयंती का पावन पर्व देश में धूमधाम से मनाया जा हा है। बता दें कि ये दिन संकट मोचक हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान बजरंगबली को भक्तों के कष्ट हरने वाले और उन्हें शक्ति, साहस और विजय प्रदान करने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है।

hanuman janmotsav का पावन पर्व आज

आज hanuman janmotsav का पावन पर्व है। यूं तो हनुमान जी की पूजा कर कोई कुछ मांगो तो वो अपने भक्तों की हर इच्छा को पूरा करते हैं। लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के शुभ दिन पर अगर कुछ विशेष वस्तुओं का दान किया जाए तो व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति तो होती है इसके साथ ही भगवान ती कृपा भी बरसती है।

hanuman jayanti पर करें ये तीन उपाय

  1. हनुमान जयंती पर पीपल के पत्ते पर चमेली तेल और सिंदूर से ‘राम’ नाम लिखकर हनुमान जी को चढ़ाएं।
  2. आज के दिन हनुमान जी के सामने आटे का दीपक जलाएं। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
  3. हनुमान जन्मोत्सव पर आज के दिन मंदिर में पूजा के बाद हनुमान जी को पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें। इस से उनकी कृपा प्राप्त होती है।

आज बजरंगबली के 12 नामों का जाप जरूर करें

  • हनुमान

  • अंजनीसुत

  • वायुपुत्र

  • महाबल

  • रामेष्ट

  • फाल्गुनसखा

  • पिंगाक्ष

  • अमितविक्रम

  • उदधिक्रमण

  • सीताशोकविनाशन

  • लक्ष्मण प्राणदाता

  • दशग्रीवदर्पहा