हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस की टीम ने हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी के निजी सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को 4 हजार 500 रुपए घूस लेते हुए टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पटवारी का सहायक घूस लेते हुए गिरफ्तार
हरिद्वार तहसील में तैनात पटवारी के सहायक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि उन्होंने खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लॉट खरीदा था। जिसके दाखिल खारिज कराने के लिए महिला पटवारी मोनू भारती द्वारा उन्हें साल 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था। लेकिन उनका काम नहीं किया जा रहा था। जब उन्होंने इस बारे में उनसे बात की तो महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर रखे गए व्यक्ति अनुज कुमार ने उनसे रिश्वत की मांग की। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की।
रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने पीड़ित की शिकायत पर ट्रैप टीम ने नियम के अनुसार कार्रवाई की। जिसके बाद 9 अप्रैल को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर में महिला पटवारी मोनू भारती के सहायक व्यक्ति अनुज कुमार को चार हजार 500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।