थराली

बुधवार को मौसम ने करवट ली और प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हुई। चमोली में बुधवार को हुई बारिश ने कहर मटा दिया। थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही ला दी। बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर आ गए। जिस से कई वाहन बरसाती मलबे की चपेट में आने से दब गए।

थराली में बरसाती मलबे की चपेट में आए 10 से ज्यादा वाहन

बुधवार शाम चमोली के थराली के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गावों में बारिश ने तांडव मचाया। थराली बाजार में बरसाती गदेरे के उफान पर आने के कारण 10 से ज्यादा गाड़िया मलबे में दब गई। जबकि बाजार में छह से ज्यादा दुकानों में मलबा घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे वाहनों को बाहर निकाला।

आज भी प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज के मौसम (weather today) के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होगी। उत्तरकाशी जिले में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बात करें कुमाऊं मंडल की तो  बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।