बड़ा सड़क हादसा

शनिवार सुबह-सुबह उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हो गया। विकासनगर- चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

एक बार फिर उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा

प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिन पर दिन हादसों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। इन हादसों में आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शनिवार सुबह विकासनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधेर मोटर मार्ग पर डांडा के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत

हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार दुर्घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पटवारी को दी। जिसके बाद पटवारी और ग्रामीणों ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।