बाजपुर में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। ऊधम सिंह नगर जिले की बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह को विजिलेंस की टीम ने 3500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
परवाना चढ़ाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहन सिंह ने परवाना चढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच करने पर आरोप सही पाए गए। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने ये कार्रवाई की है।
बता दें कि मामला ग्राम केलाखेड़ा की भूमि से जुड़ा हुआ है। इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने नाम चढ़ाने के लिए तहसील भेजा था। जहां पर रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह ने शिकायतकर्ता से 3500 रुपए रिश्वत की मांग की।