nainital high court

बीते दिनों कोटद्वार से पत्रकार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने पर हवालात में डालने का मामला सामने आया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है।

कोटद्वार पत्रकार मामले का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

कोटद्वार में पीड़िता के लिए न्याय मांगने पर पुलिस ने एक पत्रकार पर ही कार्रवाई कर दी। पुलिस ने उन्हें रातभर हवालात में रखा। इस मामले में सुधांशु थपलियाल ने हाईकोर्ट का दरवाज खटखटाया था। मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से इस पर जवाब मांगा है।

ये है पूरा मामला

कोटद्वार में जनवरी में एक सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में फेसबुक पर टिप्पणी करने पर कोटद्वार पुलिस ने स्थानीय पत्रकार सुधांशु थपलियाल को ही रातभर हवालात में रखा। इतना ही नहीं पुलिस ने पत्रकार का मोबाइल भी जब्त कर लिया और उस से एक कोरे कागज पर भी साइन करवाए।