बागेश्वरवासियों के लिए अच्छी खबर है। कल से बागेश्वर से देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद लोगों का सफर बेहद ही आसान हो जाएगा। लोग घंटों का सफर कुछ ही समय में पूरा कर लेंगे।
कल शुरू होगी बागेश्वर टू दून हवाई सेवा
राज्य सरकार गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को हवाई मार्ग से जोड़ने की कवायद में लगी हुई है। इसी क्रम में देहरादून से पंतनगर, देहरादून से श्रीनगर, देहरादून से उत्तरकाशी और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। लेकिन अब हेली सेवा बागेश्वर के लिए भी शुरू होने जा रही है। कल यानी 28 फरवरी से ये सेवा शुरू हो जाएगी।
चॉपर भरेगा मेला डूंगरी हेलीपैड से उड़ान
शुक्रवार से शुरू होने वाली बागेश्वर टू देहरादून की हवाई सेवा के लिए चॉपर मेला डूंगरी हेलीपैड से उड़ान भरेगा। इस सेवा के शुरू होने से जहां एक ओर बागेश्वर के लोगों को आसानी होगी। तो वहीं तो दूसरी ओर बागेश्वर के धार्मिक स्थलों बागनाथ, बैजनाथ और ग्वालदम के आसपास जाने वाले पर्यटकों के लिए भी आसानी होगी। हेली सेवा उपलब्ध होने से ज्यादा संख्या में पर्यटक घूमने के लिए बागेश्वर आएंगे।