uttarakhand mausam उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में बुधवार शाम मौसम ने करवट ली और गुरूवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई। जिसके बाद से एक बार फिर से ठंड में इजाफा हो गया है।

बीते दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम Uttarakhand Weather बदला हुआ है। गुरूवार को पहाड़ से लेकर मैदन तक बारिश हुई। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है।

  • बर्फ से लकदक पहाड़
    केदारघाटी में बर्फबारी के बाद नजारा

गुरूवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद से पहाड़ियां चांदी की तरह चमक उठी हैं। केदार घाटी, बद्रीनाथ, औली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी के बाद नजारा बेहद ही खूबसूरत हो गया है। केदार घाटी के अधिकांश इलाकों में आज हल्की धूप खिली है। धूप खिलने से गिरते तापमान से राहत मिली है। लेकिन सर्द हवाओं के चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बता दें कि केदारनाथ  में धाम में लगभग डेढ़ फीट मोटी बर्फ गिरी है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब, नीती और माणा घाटी की चोटियां चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।