Uttarakhand: उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्देशिका में कुछ सुधार किए हैं। इस बार चुनाव को अच्छे से संचालित करने के लिए आब्जर्वर की तैनाती की गई है। इसके साथ ही वेब प्रेक्षक का भी आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है। ये वेब प्रेक्षक राज्य के वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी होंगे, जो जनपदों में जाकर खर्चों की बुकिंग और प्रचार प्रसार के खर्चों को वेब पंजिकृत करेंगे।
जनपद में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है, जिसमें प्रशासन, पुलिस, और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। ये टीमें प्रभावी तरीके से चेकिंग, अनुश्रवण, और जब्ती आदि की प्रैक्टिस करेंगी। निर्वाचन के दौरान शराब, नगद, या अन्य तरीकों से मतदाताओं को लालच देने की किसी भी गतिविधि पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।
इस बार पिंक बूथों को लाने का काम किया गया है। नगर निगमों में 70 पिंक बूथ चिन्हित किए गए हैं, जहां पूरी पोलिंग पार्टी और दल महिलाएं ही होंगी।
अक्षम दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए शासकीय वाहनों के माध्यम से पोलिंग बूथ तक लाने की व्यवस्था की जाएगी। पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
इस बार निर्वाचन निष्पक्ष होगा और वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ेगा। मतदान के लिए 30,83,500 वोटर हैं और विशेष अभियान के तहत 10,078 नए वोटर जुड़ चुके हैं।
अध्यक्ष और पार्षद की खर्च की सीमाओं को संशोधित किया गया है और विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक में व्यय सीमा के लिए बदलाव किए गए हैं।
#UttarakhandElections #CodeOfConduct #ElectionObservers #WebObservers #ElectionManagement #PollingBooths #PinkBooths #InclusiveVoting #ElectionTransparency #VoterEngagement #ElectionExpenses #FairElections #VoterAwareness #ElectionPreparations