शंखनाद INDIA/ गणेश जोशी / चौखुटिया-: विकास खंड के मासी से लगे स्याल्दे ब्लाक के गैरखेत में सेना से वीआरएस लेकर एनडीए व एसएसबी की तैयारी में जुटे रूद्र रावत के गुरूकलनुमा कोचिंग सेंटर में सेना में अधिकारी बनने के इच्छुक इंटर कर चुके युवाओं की आगामी 17 जनवरी रविवार को सुबह दस बजे से दो बजे तक लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में अव्वल रहने वाले दस अभ्यिर्थियों का गैरखेत स्थित संस्थान में 55 दिन तक प्रशिक्षण होगा। जिसमें एनडीए व एसएसबी की तैयारी कराई जाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान में ही रोक लिया जाएगा। प्रशिक्षक रूद्र रावत ने बताया कि मेधावी गरीब अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नही लिया जाएगा जबकि आर्थिक रूप से सक्षम अभ्यर्थियों से सिर्फ खाने के पैंसे लिए जाऐंगे। जबकि आवास व कोचिंग निःशुल्क होगी। बाहर शहरों से आने वाले अभ्यर्थी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ लाएं।