नैनीताल: नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में सुनका गांव में एक निर्माणाधीन होटल के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से एक भाई की दम घुटने से मौत हो गई जबकि दूसरा भाई बेसुध हालत में मिला। घटना शुक्रवार रात की है।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले भैसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, जिला रायपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी रफीक अहमद अपने भाई जहीर अहमद (33) के साथ दो अन्य श्रमिकों को लेकर झूतिया सकुना गांव के एक निर्माणाधीन होटल में फर्नीचर का काम करने के लिए पहुंचे थे।
शुक्रवार रात को ठंड बढ़ी तो दोनों भाई कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह दोनों भाई जब नहीं जागे तो उनके अन्य साथी उन्हें उठाने पहुंचे दोनों भाईयों का कमरा अंदर से बंद मिला। जब अंदर से भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई । ग्रामीण दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो जहीर मृत हालत में मिला जबकि रफीक बेसुध था। आनन-फानन में रफीक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।