Dehradun: राज्य सरकार ने आधुनिक शिक्षा के साथ छात्रों को भारतीय पारंपरिक ज्ञान Traditional Knowledge, परंपरा और संस्कृति से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हर जिले में गुरुकुल GurukulSchools की तर्ज पर एक-एक आवासीय मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। गुरुवार को विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इन आवासीय स्कूलों का खाका तैयार करने के निर्देश दिए।

गुरुकुल Gurukul Schools

इन विशिष्ट प्रकार के स्कूलों में छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एडमिशन के मानक भी तय किए जाएंगे। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री Education Minister ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संपूर्ण डेटा के रख-रखाव के लिए मानव संपदा पोर्टल बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पोर्टल में सभी कर्मचारियों की संपूर्ण सेवा काल का लेखा-जोखा सुरक्षित रहेगा। इसके लिए अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं।

#Uttarakhand, #GurukulSchools ,#ResidentialModelSchools, #TraditionalKnowledge, #ModernEducation ,#EducationMinister, #DhanSinghRawat, #EducationalReforms, #StudentAdmission ,#EdukationReview #TeacherDataManagement,#EducationalInfrastructure, #CulturalEducation ,#DistrictSchools ,#StateInitiative, #shankhnaadindia