शंखनाद INDIA/किशन खड़ायत/ पिथौरागढ़- जिला मुख्यालय में संचार व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है आए दिन इस व्यवस्था के लड़खड़ाने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीमांत जनपद होने के बावजूद भी मुख्यालय सहित जनपद के अन्य तहसील क्षेत्रों में भी संचार व्यवस्था का यही हाल है।
बीएसएनएल हो या अन्य निजी कंपनियों की संचार व्यवस्था अधिकतर चरमराई हुई रहती है। जिस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बीते दिवस भी बीएसएनल की इंटरनेट सेवा घंटों तक लड़ाई जिस कारण बैंकों सहित अन्य कार्यालयों के कार्य प्रभावित रहे बीते।
लंबे समय से जनपदवासी लगातार संचार व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन बीएसएनल हो या अन्य निजी संचार कंपनियां इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। जिस कारण मुख्यालय ही नहीं बल्कि सीमांत जनपद के अन्य क्षेत्रों के लोग भी इन सेवाओं से परेशान हैं। शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार न होने की दशा में लोग अब उग्र आंदोलन का मन बना रहे हैं।