Delhi : दिल्ली पुलिस उस समय सकते में आ गई जब राष्ट्रीय राजधानी में चार अलग-अलग स्थानों पर बम रखे जाने के संदेह से संबंधित कम से कम चार पीसीआर कॉल आई। खुफिया एजेंसियों से पता चला है कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमला हो सकता है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को लाल किले समेत कई जगहों पर बम मिलने की सूचना मिली। एक के बाद एक बम मिलने की कॉल से शहर में अफरा-तफरी का माहौल है।

Delhi : बम की कॉल आने से हड़कंप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के जवानों को रफी मार्ग में स्थित श्रम शक्ति भवन, लाल किला, सरिता विहार और कश्मीरी गेट पर बम मिलने की खबर मिली, जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आई।

हालांकि, पुलिस की जांच के बाद पता चला कि सभी कॉल बोगस थीं। श्रम शक्ति भवन में लावारिस बैग मिलने की कॉल से पुलिस मेहक्कमे में हंगामा मच गया, लेकिन लावारिस बैग से कुछ बरामद नहीं हुआ।

बताया जा रहा कि यह बैग किसी इलेक्ट्रीशियन का था। लंबी जांच और तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस हर तरह की कॉल को संजीदगी से ले रही है और कॉल वाली जगह पर जाकर जांच कर रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मद्दे पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।

Delhi : दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मालूम हो दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पीएम मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों में देश का नेतृत्व करेंगे।

लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई, जहां पीएम तिरंगा फहराएंगे। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।

Also Read : NEWS : आज मिलेंगे भारत-चीन के कमांडर, लद्दाख गतिरोध पर होगी बातचीत