Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पजिटिलानी कालसी में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने मिनी स्टेडियम पजिटीलानी के विस्तारीकरण, पजिटीलानी में पेयजल योजना के निर्माण एवं फटेऊ-डांडा छानी तक मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की।
Uttarakhand News
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन की उदासी, निरसता को दूर कर देता है। खेल भावना एक ऐसी भावना है जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं को खिलाड़ियों से जुड़े हुए कार्यक्रमों में जाने से खुद को रोक नहीं पाते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर विचार कर रही है।
Uttarakhand News
हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को संसाधनों की कोई कमी न हो इसके लिए हम नई खेल नीति लेकर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश भारत हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पहले सैनिकों को गोली का जवाब देने के लिए परमिशन लेनी पड़ती थी
Uttarakhand News
Uttarakhand News
लेकिन आज दुश्मनों को गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है। इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।