Chief Secretary gave instructions to complete development plans:मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि व्यय वित्त समिति में अनुमोदित सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं, ताकि लागत में वृद्धि न हो। उन्होंने राज्य के सभी हेल्थ सेन्टर, हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेजों में सोलर रूफटॉप पैनल लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं। इसके साथ ही, राज्य के सभी स्कूल और हॉस्टल में भी सोलर रूफटॉप पैनल लगाए जाएंगे।

सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, मुख्य सचिव ने जिला चिकित्सालय चम्पावत में पार्किंग निर्माण, डायग्नोस्टिक विंग और ओटी के निर्माण को सैद्धान्तिक और वित्तीय स्वीकृति दी। चम्पावत में चिकित्सकीय सुविधाओं की मांग के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए, पृथक पार्किंग और एडमिनिस्ट्रेटिव विंग के निर्माण की योजना बनाई गई है।

मुख्य सचिव ने उत्तरकाशी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने, हरिद्वार में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर के भवन/छात्रावास के निर्माण और खानपुर में 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय भवन और आवासीय भवन के निर्माण पर सैद्धान्तिक और वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया।

#ChiefSecretary #instructions #complete #development #plans #timebound #Manner #SHANKHNAADINDIA