पंचायत चुनाव से पहले नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। लालकुआं, काठगोदाम और मुक्तेश्वर पुलिस ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल में शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल जिले में अवैध नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव से पहले पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में लालकुआं, काठगोदाम और मुक्तेश्वर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।
भारी मात्रा में शराब भी बरामद
लालकुआं थाना पुलिस ने निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें चंदन सिंह भाकुनी को 84 पाउच कच्ची शराब और सतनाम सिंह को को 2 20 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जबकि काठगोदाम पुलिस ने एक तस्कर से 192 पव्वे अंग्रेजी शराब, जिसमें 100 Pipers, Blenders Pride और Royal Stag ब्रांड की शराब शामिल है, एक वाहन के साथ बरामद की गई। मुक्तेश्वर पुलिस चेकिंग के दौरान अभियुक्त कृष्ण चंद्र को तीन पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से दो पेटी देशी मसालेदार और एक पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।