पटना में एक बार फिर BPSC अभ्यर्थियों का हल्लाबोल देखने को मिला। परीक्षा के बाद छात्रों ने सड़क पर BPSC परीक्षा का पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। छात्रों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह बापू सभागार परीक्षा केंद्र में छात्रों पर भड़क गए और एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया। अब डीएम को लेकर छात्रों में आक्रोश है। पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को शुरू हुई BPSC की परीक्षा के कुछ ही देर बाद केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया। परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लेकर केंद्र से बाहर निकल आए और जमकर बवाल काटा।

पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को BPSC की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को लेकर हंगामा किया। कुछ परीक्षार्थियों का आरोप है कि उन्हें प्रश्नपत्र समय पर नहीं मिला, जिससे नाराज होकर वे केंद्र से बाहर निकल आए। परीक्षा राज्य के 912 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा की सुरक्षा को लेकर साइबर सेल और आर्थिक अपराध यूनिट को भी सक्रिय किया गया है।

शेखपुरा में छापामारी
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में BPSC परीक्षा को लेकर गुरुवार रात विभिन्न होटलों में छापामारी की गई। पुलिस ने संदिग्ध लोगों की छानबीन की और होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर भी सख्त कार्रवाई की। प्रशासन ने कदाचार रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

#Students #protest #Bihar #DM #slaps #ruckus #BPSCexam #Patna #shankhnaadindia