सुरक्षा में चूक

सीएम धामी हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व दौरे पर गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था। इस मामले में जांच पूरी हो गई है और तीन कर्मचारियों पर गाज गिरी है। मामले में तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

CM सुरक्षा चूक मामले में 3 कर्मचारी सस्पेंड

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण के दौरान सीएम धामी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच पूरी हो गई है। जिसके बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि इस से पहले इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को भी निलंबित कर दिया गया था।

जांच में तीन कर्मचारी पाए गए दोषी

पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ रंजन कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के इस प्रकरण पर जांच पूरी हो गई है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक हाफ को दे दी है। इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया गया है।