18 people were honored in the youth call honor ceremony18 people were honored in the youth call honor ceremony

देहरादून के संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह में युवा आह्वान संस्था द्वारा आयोजित युवा आह्वान अवॉर्ड में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की।

सम्मानित व्यक्तियों में महेश चंद, हरीश लाल भारती, दीपिका डोभाल, कुलदीप सिंह रावत, श्रद्धा बछेती, अभिषेक यादव, पुरुषोत्तम भट्ट, गौरव सुयाल, मोहित सेठी, नंदा सती, राजेंद्र राणा, और सृष्टि भारद्वाज शामिल थे।

युवा आह्वान के निदेशक रोहित ध्यानी ने बताया कि संस्था पिछले आठ वर्षों से युवाओं की प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। अध्यक्ष प्रकाश गौड़ ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों को दिया गया है जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

#YouthAwards , #youthcall , #honor_ceremony ,#shankhnaadindia