-
- उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर कर रहा है काम
- एमडीडीए देहरादून में तीन आवासीय परियोजनाओं में बना रहा है 704 फ्लैट
Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार, उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के माध्यम से, मार्च 2025 तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए लगभग 16 हजार किफायती घरों का निर्माण करने जा रही है।
उत्तराखंड आवास विकास परिषद (यूएचडीबी) और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) 15 आवासीय परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें कुल 12,856 आवास शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एमडीडीए देहरादून में तीन परियोजनाओं के तहत 704 फ्लैट बना रहा है।
लाभार्थियों को इन घरों की कुल लागत 6 लाख रुपये है, जिसमें से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 3.5 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है। इस प्रकार, लाभार्थी को केवल 2.5 लाख रुपये में घर मिल जाता है। इन परियोजनाओं को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत्योदय लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत हर परिवार को 2022 तक पक्का घर उपलब्ध कराया जाना है। राज्य सरकार के ये प्रयास इस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
#Affordable #Homes #Uttarakhand #Housing #DevelopmentBoard #UHDB #PrimeMinister #NarendraModi #Shankhnaadindia