शंखनाद INDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़
जिला महिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही 108 कर्मियों ने एम्बुलेंस में बीती रात व आज सुबह दो महिलाओं का सफल प्रसव करवाया।
1- ग्राम लछेर की संगीता पत्नी सूरज को प्रसव पीड़ा होने पर 108 द्वारा जब महिला अस्पताल लाया जा रहा था तो बिण के पास प्रसव पीड़ा असहनीय हो जाने पर एम्बुलेंस के ईएमटी हेमंत गिरी व पायलट दीपक चंद ने एम्बुलेंस को सड़क किनारे लगा कर महिला की सफल डिलीवरी करा दी। महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया ।
2- बीती रात लगभग 12.55 बजे किल्ल गांव की रहने वाली पार्वती पत्नी बिनोद को जब अस्पताल ले रहे थे तो प्रसव पीड़ा असहनीय होने पर मूनाकोट के पास ईएमटी भावेश जोशी व पायलट अबुल द्वारा सफल प्रसव कराया गया।
इससे उपरांत दोनों महिलाओं सहित बच्चियों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।