दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय समीर उर्फ कमू पहलवान (उर्फ मुस्तकीम) के रूप में हुई है। वह बुलंद मस्जिद क्षेत्र का निवासी था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी की रात करीब 11:24 बजे शास्त्री पार्क थाना पुलिस को बुलंद मस्जिद इलाके में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजन समीर को लहूलुहान हालत में पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि क्राइम सीन पर फोरेंसिक टीमों को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शास्त्री पार्क थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी। मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे के बाहर 24 वर्षीय फैजान उर्फ फज्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड को पिता-पुत्र की जोड़ी ने अंजाम दिया और हत्या का कारण कर्ज से जुड़ा विवाद था।

लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।