हल्द्वानी में दो युवक दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्प्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे उत्तर प्रदेश के बरेली अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा 15 जुलाई की सुबह इंद्रानगर रेलवे फाटक के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दो युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। दोनों पटरी के किनारे चल रहे थे। इसी दौरान रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। दोनों युवक इस ट्रेन की चपेट में आ गए और घायल हो गए।
एक युवक गंभीर रूप से घायल
हादसे की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों पुलिस को दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और घायलों हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लाया गया। यहां से एंबुलेंस की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे दोनों युवक
पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी। इस खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि दोनों युवक दोस्त थे और मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।