कोटद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोटद्वार स्थित प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर में दर्शन कर सिद्धबली बाबा का आशीर्वाद लिया। दोपहर करीब 2:45 बजे वे ग्रास्टनगंज स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे, जहां से कार द्वारा सीधे मंदिर प्रांगण की ओर रवाना हुए। मंदिर पहुंचने पर लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने उनका स्वागत किया और उन्हें दर्शन के लिए गर्भगृह तक लेकर गए। मुख्यमंत्री ने सिद्धबली बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर करबद्ध प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही पौड़ी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाकचौबंद कर दिया था। मंदिर परिसर के एक हिस्से को खाली कराकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया था। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरे क्षेत्र में तैनात रही। हेलीपैड से लेकर मंदिर तक रूट पर सुरक्षा बलों ने कड़ा पहरा रखा।
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में स्थित अपनी बहन कौशल्या देवी के आवास पर पहुंचे। हाल ही में उनके जीजा ओमप्रकाश रावत का निधन हुआ था। योगी आदित्यनाथ ने बहन से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया।
इस दौरान गाड़ीघाट क्षेत्र में भी प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई मार्गों पर रूट डायवर्ट किया था। जगह-जगह अवरोधक लगाए गए और आम वाहनों की आवाजाही रोककर सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
मुख्यमंत्री के संक्षिप्त दौरे को देखते हुए प्रशासनिक मशीनरी पूरे समय सतर्क नजर आई।
