शंखनादINDIA /
उत्तराखंड हमेशा से वीरों की भूमि रही है सेना में आकर जवान देश की सीमाओं पर देश की सेवा करते हैं । लेकिन अब सेना के अलावा पुलिस मैं यहां की महिला कमांडो भी मोर्चा संभालेंगी । पुलिस मैं अब महिला कमांडो फ़ोर्स मैं बेटियाँ मोर्चा संभालेंगी । उत्तराखण्ड पुलिस ने राज्य की बेटियों को इस तरह तैयार किया है कि वह आतंकवाद से भी लड़ने के लिए तैयार हैं.
अब पहाड़ की यह जाबांज़ बेटियां, आतंकवाद से लड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस टीम की पहली तैनाती हरिद्वार के कुंभ में होगी. अभी उत्तराखण्ड पुलिस की यह महिला कमांडो फ़ोर्स टेहरी में ट्रेनिंग ले रहीं हैं ।