देहरादून के राजपुर क्षेत्र के किशननगर में दो रॉटविलर कुत्तों ने महिला को घर की दीवार फांद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। कुत्तों रे हमले में महिला को 200 टाकें आएं हैं। इसके साथ ही महिला की दो हड्डियां भी टूट गईं।
देहरादून में दो रॉटविलर कुत्तों ने महिला को नोंचा
किशननगर की रहने वाली कौशल्या देवी रविवार को सुबह चार बजे अपने घर के पास ही मंदिर जा रही थी। लेकिन इस दौरान उनके पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति के दो कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह काट लिया। महिला गंभीर रूप से घायल है और उन्हें महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंदिर जा रही थी बुजुर्ग महिला
मिली जानकारी के मुताबिक कौशल्या देवी हर रोज अपने घर के पास ही अर्द्धनादेश्वर मंदिर में जाती हैं। हर रोज की तरह सोमवार सुबह भी वो मंदिर जा रही थी। जैसे ही वो उनके पड़ोसी मोहम्मद जैद के घर के सामने से गुजरी तो पड़ोसी के रॉटविलर नस्ल के दो कुत्तों ने दीवार फांद कर उनपर हमला कर दिया। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां इकट्टठा हुए और कुत्तों से महिला को बचाया।
कुत्तों के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोप हैं कि हमले के दौरान लोगों ने कुत्तों के मालिक को आवाज लगाई लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया। कौशल्या देवी के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत की है। जिस पर रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि रॉटविलर नस्ल को पालना प्रतिबंधित है।