रुद्रपुर। रुद्रपुर के भूरारानी कॉलोनी में बुधवार को एक महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पत्नी की हत्या कर आरोपी पति शव को फर्श पर छोड़ कंपनी में ड्यूटी करने चला गया। मृतका की पहचान मधु के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति अनिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मधु के मुंहबोले भाई अंकित दिवाकर जब घर पहुंचे तो मधु का शव देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस और फिर अनिल को फोन किया। इस पर अनिल ने निर्लज्जता से जवाब दिया, “मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो।”
अंकित के अनुसार, मधु संस्कारवान और नौकरीपेशा महिला थी, जबकि अनिल लंबे समय तक बेरोजगार रहा और दो महीने पहले ही नौकरी पर गया था। मधु ही घर का खर्च चलाती थी।
बीते छह महीने से दंपती के बीच विवाद चल रहा था। अनिल का किसी अन्य महिला से फोन पर बातचीत करना विवाद की जड़ बताया जा रहा है। बुधवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद मधु मृत पाई गई। कमरे में टूटी चूड़ियां और बिखरा सामान इस बात की गवाही दे रहे थे कि मधु ने जान बचाने की पूरी कोशिश की।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पति की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा।
