हल्द्वानी। रोडवेज स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ठहरी महिला बुधवार सुबह मृत मिली। मृतका की पहचान रेखा जुहूवाला (54) निवासी हीरा डुंगरी, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। वह बीते कुछ समय से पुरानी आईटीआई क्षेत्र, बरेली रोड पर किराये के कमरे में रह रही थीं।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह होटल स्टाफ ने डायल 112 पर सूचना दी कि तिवारी होटल में ठहरी महिला अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो रेखा जुहूवाला बेड पर बेसुध अवस्था में पड़ी मिलीं। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में कमरे से न तो कोई संदिग्ध विषाक्त पदार्थ मिला है और न ही फंदा लगाने जैसे किसी प्रकार के निशान। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पता चला है कि मृतका पिछले दिनों किराया न दे पाने के कारण अपने किराये के कमरे से निकल गई थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से वह होटल में ठहरी होंगी। पुलिस मृतका के परिजनों और परिचितों से संपर्क कर मामले की विस्तृत जानकारी जुटा रही है। फिलहाल मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच जारी है।