नैनीताल। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खुटियाखाल क्षेत्र में रविवार दोपहर तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में काफी समय से तेंदुए की गतिविधियां लगातार देखी जा रही थीं, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के चलते आज महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। धारी के एसडीएम अंशुल भट्ट ने महिला की तेंदुए के हमले में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वे स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।