शंखनाद INDIA/
सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लंबा एक नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल तीन-सवा तीन घंटे मे पूरी की जा सकेगी, जिसमें अभी पांच घंटे से भी अधिक समय लगता हैं। उन्होंने बताया िकइस मार्ग में लगभग 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड़ भी होगा।
यह देश का पहला ऐसा हाइवे होगा, जिसमें वन्यजीव संरक्षण के लिए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड काॅरिडोर बनेगा। उन्होेंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 13000 करोड़ खर्च किए जाएंगे, इस सड़क पर न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेगें। सरकार ने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब दो वर्ष का समय लगेगा, इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे इस वर्ष जून में शुरू हो जाएगा, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में पूरा किया जा रहा है।